ताज़ा तरीन....

Saturday, August 22, 2009

ब्लॉग जगत


जब से मेरे हाथ में ये कंप्यूटर आया है ,और साथ ही साथ "ब्लोगिंग" (BLOGGING) का ये नया शौक लगा है तब से अब तक जाने कितने ब्लॉग को देख चुका हूँ, और साथ ही साथ हैरानी भी होती है ये सोच कर कि कितना कुछ लिखा और पढ़ा जा रहा होगा ? आज एक आसान सा ज़रिया हम सभी के हाथ लग चुका है ,अपनी राय को दूसरों तक पहुँचाने का,या फिर अपने ही जज़्बात को अल्फाज़ देने का ! यहाँ आप ख़ुद अपने संपादक हैं ,किसी की कैंची चलने का भी डर नहीं ,जो लिखना चाहते हैं लिखये,कहिये और बांटिये ! इस "भानुमती के पिटारे " नुमाँ ब्लॉग जगत में बस एक बार आप घुस गए तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती जाती है ,और आपके सामने एक नई दुनिया होती है,जहाँ कोई मीडिया पर ,तो कोई संगीत पर, कोई अपने जीवन के अनुभव पर, कोई देश और समाज में होने वाली हलचलों पर आपको अपनी बात कहता दिखाई दे सकता है ! कभी कभी बहुत काम की चीज़ भी हाथ लग जाती है यूँ हीं "blogging walk "करते हुए ! मैं भी जिन blogs को बड़े चाव से पढ़ता हूँ अगर उनका नाम यहाँ लिखने लगूँ तो फ़हरिस्त बहुत लम्बी हो जाएगी, पर हाँ जिस ब्लॉग को अक्सर में पढ़ता हूँ वो है "इरफ़ान" जी का ब्लॉग "टूटी हुई बिखरी हुई "! सच कहूँ तो ब्लॉग जगत कभी कभी भूल भुलैयां जैसा मालूम होता है ,एक गली मैं दाखिल हुआ नहीं कि दूसरी गली आपको अपनी ओर खींच लेती है ! ब्लॉग जगत में कोई अपना "कबाड़खाना" खोले बैठा है ,तो किसी "मोहल्ले" में किसी बात पर बातचीत हो रही है! कोई "रेडियोवाणी "सुना रहा है, तो कोई अपना "रिजेक्टेड माल "यही बेच रहा है !
ये तो थी ब्लॉग जगत की कुछ बात ,लगे हाथ आपके साथ कुछ और भी बांटना चाहता हूँ ,पिछले दिनों एक फ़िल्म देखी "son of india",उस फ़िल्म का ये गाना मुझे जाने क्यों ख़ास लगा ! इस फ़िल्म में इस बाल कलाकार ने बेहतरीन अभिनय कर दिल जीत लिया ! गीत के बोलों पर आपका ध्यान चाहता हूँ !

1 comment:

  1. dost...gana to nahi suna bt apka ye alekh bahut achha laga...

    ReplyDelete

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

कौन आया मेरे मन के द्वारे

छापो चिट्ठे

चिट्ठाजगत